एन एच संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पर स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय के निकट गुरुवार को साढ़े तीन बजे अपराह्न एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. जिसमें एक युवक की स्थिति चिंताजनक बताया जाता है. घटना के तुरंत बाद झामुमो कार्यकर्ता सत्यम प्रसाद ने इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता ने घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीररूप से घायल युवक राहुल कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. बताया जाता है कि बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के टुपकाडीह गांव निवासी कारू सिंह के पुत्र राहुल कुमार (19 वर्ष) और जितेंद्र सिंह के पुत्र कामदेव सिंह (17 वर्ष) अपने भैया के शाला को रजरप्पा पहुंचा कर वापस अपना घर टुपकाडीह आ रहे थे कि पेटरवार स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय के पास विपरीत दिशा से जा रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में राहुल के सर पर गंभीर चोट लगी है.
