प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के रोहर गाँव स्थित किसान पाठशाला में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एवं लीडस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के किसानों को जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में राँची के कृषि प्रशिक्षक रंजीत भेंगरा ने कहा कि रासायनिक खाद के प्रयोग से उपजे अनाज का प्रयोग करने से लोगों के स्वास्थ्य में नकारात्मक परिणाम देखे जा रहे हैं. इसके लिए आवश्यक है हम सभी अपने पुराने खेती पद्धति से खेती पुनः करना शुरू करें ताकि मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ मनुष्य का भी स्वास्थ्य बना रहे. गोबर के प्रयोग के विषय पर बताया गया. प्रशिक्षण में किसानों को रबी और खरीफ फसल को जैविक विधि से उपजाने हेतु बीज़ उपचार, मिट्टी की तैयारी, रोपाई की विधि, सिंचाई प्रबंधन, कीट एवं रोग से बचाव, सब्जी के तुड़ाई पर क्रमवार जानकारी प्रदान किया गया. उपस्थित किसानों को जैविक दवा घन जीवामृत का विधि बताया गया.  प्रशिक्षण में संस्था के शिक्षा विशेषज्ञ अभय कुमार प्रजापति, पशुधन विशेषज्ञ रबीन्द्रनाथ प्रामाणिक, अजित मुर्मू, अनीता देवी, अभिषेक राहुल आदि उपस्थित थे.