प्रखंड एमडीएम सह मोनेटरिंग कमिटी की एक बैठक शनिवार को बीडीओ सह मोनेटरिंग कमिटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने एमडीएम मोनेटरिंग कमिटी को बताया कि एमडीएम भोजन के लिए बर्तन खरीदने की राशि जिला से निर्गत कर दी गयी है. पर 178 विद्यालयों में से 14 विद्यालयों को रसोई बर्तन हेतु राशि जिला कार्यालय से प्राप्त नही हुआ है. इन विद्यालयों में भी रसोई बर्तन के लिए राशि निर्गत करने के लिए जिला कार्यालय को प्रतिवेदित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि चालू तिमाही के वर्तमान माह में सभी विद्यालयों में पर्याप्त चावल उपलब्ध है. प्रथम तिमाही में मात्र 26 दिनों का कुकिंग कॉस्ट प्राप्त हुआ है. द्वितीय तिमाही माह अगस्त बीत जाने पर अब तक किसी प्रकार का कुकिंग कॉस्ट की राशि प्रखंड कार्यालय को अप्राप्त है. विभिन्न विद्यालयों के अध्यक्ष व संयोजिका के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि राशि के अभाव में दुकानदार की ओर से एमडीएम सामानों की आपूर्ति में आनाकानी की जा रही है. जिस कारण एमडीएम बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिन बच्चों का जाति प्रमाण पत्र अब तक नही बन पाया है उन बच्चों का जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया. कम्प्यूटर ऑपरेटर कुमार कौशलेश के कार्य प्रणाली पर एमडीएम मोनेटरिंग कमिटी ने संतोष व्यक्त किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज, सहायक गोदाम प्रबंधक के सी दोराई बुरू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी, एसएमसी अध्यक्ष फिरोज आलम, सुधीर राम घांसी व अजय कुमार मुंडा, संयोजिका चिंतामणि रजवार, सुमन देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी नारायण रजवार व शिक्षक प्रतिनिधि मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
