पोषण माह एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाये जा रहे पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यह कार्यक्रम भारती महिला संघ व जेएसएलपीएस पेटरवार की ओर से रोजगार भारतीय महिला संघ बुंडू द्वारा संचालित उपेल ग्राम संगठन पोड़दाग में चलाया गया. जिसमें हर परिवार के हर सदस्य को अपने भोजन में हरी साग सब्जी, फल, दाल, दूध, अंडा सहित पोषक तत्वों से युक्त सामग्रीयों को शामिल करने के लिए जागरूक किया गया. बताया गया कि विटामिन -प्रोटीन युक्त भोजन से समुचित शारीरिक विकास के साथ -साथ प्रतिरोधी क्षमता का विकास होता है और महिलाएं रक्ताल्पता (एनीमिया) बीमारी से बच सकती है. इस अवसर पर दाल, चावल व हरी साग- सब्जी तीन रंग का रंगोली सजा कर महिला दीदियों को समझाते हुए जागरूक किया गया. मौके पर भारती महिला संघ के प्रखंड समन्वयक सुजीत मुंडा, प्रखंड आजीविका समन्वयक रंजीत कुमार महतो, क्षेत्रीय समन्वयक  गुड़िया कुमारी, सेतु दीदी देवंती कुमारी एवं उपेल ग्राम संगठन से जुड़े सभी दीदी उपस्थित थी.