मानसिक रूप से विक्षिप्त एक अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी. यह घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है. शनिवार को पेटरवार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया है. बताया जाता है कि पेटरवार बाजार के सड़क किनारे पड़े मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की देर संध्या साढ़े सात बजे भर्ती कराया गया था. भर्ती के पश्चात उसका प्राथमिक उपचार करते हुए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया था पर उसे सदर अस्पताल नही पहुंचाया जा सका और उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर अज्ञात विक्षित व्यक्ति का शव बीजीएच के शीत गृह में पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा.
