पेटरवार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोरदाग में मंगलवार को सहयोगिनी संस्था द्वारा गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग की रोकथाम कों लेकर सुरक्षित गांव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित बालक, बालिका एवं शिक्षको को बाल तस्करी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गईं. सहयोगिनी के समन्वयक रवि कुमार राय ने बताया कि बाल तस्करी एक गंभीर मुद्दा है. जिसको रोकने के लिए संस्था द्वारा बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मंजू देवी ने बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. कार्यक्रम के दौरान कॉमिक्स बुक्स के माध्यम से बाल तस्करी के बारे में जानकारी दी गई. हासिम अंसारी ने चाइल्ड हेल्प लाइन 112 के विषय पर जानकारी दिया. इस कार्यक्रम में रंजीत कुमार, सोयब रजा, विजय लक्ष्मी, सुभाष कुमार चौहान, अमित कुमार सिंह ,पंकज रजवार उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सहयोगिनी के प्रवीण कुमार ने किया.
