पेटरवार व  कसमार क्षेत्र में कुत्तों ने आतंक मचा कर बुधवार को सात लोगों को काटकर घायल कर दिया.  घायल सभी सात लोगों का इलाज बुधवार को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा केंद्र किया गया. पिछले तीन दिनों के दौरान कुत्ते ने 11 लोगों को अपना शिकार बनाया है जिसके कारण लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. पागल कुत्ते के काटने से घायल हुए सभी सात लोगों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया. कुत्ता ने पेटरवार प्रखंड के चापी गांव निवासी परी कुमारी (7 वर्ष), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान सहायक अतुल घांसी (55 वर्ष), चलकरी के संतोष कुमार (35 वर्ष), कसमार प्रखंड के दांतू गांव निवासी अरुण कुमार (29 वर्ष), पीयूष कुमार (21 वर्ष), वीणा देवी (70 वर्ष) व  मिट्ठू नायक (23 वर्ष) को काट कर घायल किया.