पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मासिक गुरुगोष्ठी बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में की गयी. गुरुगोष्ठी में  सभी विद्यालयों में अध्ययनरत शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं के जन्मप्रमाण पत्र निर्माण की क्रमवार जानकारी बीडीओ ने  उपस्थित प्रधानाध्यापकों से ली. प्रखंड क्षेत्र के 40 विद्यालयों के द्वारा जन्मप्रमाण पत्र निर्माण में कोताही बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के निर्देशों की अवहेलना करना कतई बर्दाश्त नही की जा सकेगी. उन्होंने आगामी बैठक में शत प्रतिशत बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर जन्मप्रमाण पत्र निर्माण करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त गुरुगोष्ठी में आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत कार्डधारकों को आयुष्मान भव योजना से जोड़ने एवं विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर पोषण वाटिका लगाने का निर्देश दिया.  बैठक में बीईईओ घनश्याम साहू, बीपीओ मो.इकबाल, प्रधानाध्याक भागीरथ प्रसाद बक्सी, भूमिका कुमारी,  टीकाराम महतो, कुमार कौशलेश सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.