आगामी दिसंबर महीने से पेटरवार में प्रारंभ होने वाले पेटरवार प्रीमियर लीग लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट (पी पी एल टू) में शामिल होने वाले 8 टीमों के बीच 15- 15 खिलाड़ियों का चयन लॉटरी के माध्यम से गुरुवार को प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में किया गया. जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, मो.एकराम, शंकर सहाय, राजू सिन्हा, रितेश सिन्हा की मौजूदगी में 8 टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया. जिन टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया उसमें पेटरवार टाइटंस, पेटरवार नाइट राइडर्स, पेटरवार सुपर किंग्स, पेटरवार लिजेंन्ट्स, पेटरवार हेल्थ वारियर्स, पेटरवार इंडियन, पेटरवार चैलेंजर्स और पेटरवार एडमिन इलेवन की टीमें शामिल हैं   स्व ललित प्रकाश और स्व डॉ अमर कुमार श्रीवास्तव मेमोरियल लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल संचालन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है. इस कमिटी में खेल प्रभारी अनुज कुमार सिंह, खेल निदेशक सत्यप्रताप सिंह, अध्यक्ष संटू सिंह, सचिव मनीष प्रभाकर, कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह का चयन किया गया. जबकि सदस्य के रूप में जितेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, मनीष कुमार, देवेन्द्र कुमार, कुणाल कुमार, छोटू सिंह, पिंटू महतो, नवरंग कुमार, नीरज कुमार, गुड्डू कुमार, कांति कुमार आदि का चयन किया गया है.