पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को फूल माला व शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गयी. जबकि नव पदस्थापित अंचल अधिकारी अशोक राम ने पद भार ग्रहण किया. जिन्हें पदभार उपरांत फूल माला व बुके देकर स्वागत किया गया. मौके पर निवर्तमान सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव ने कहा कि सेवाकाल के दौरान स्थान्तरण व पदभार निरन्तर चलनेवाली सतत प्रक्रिया है किंतु इस दरमियान नई चीजों को सीखने व अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलता है. इस दौरान नव पदस्थापित सीओ अशोक राम ने कहा कि समारोह में उपस्थित लोगों के वक्तव्य से पता चलता है कि स्थानंतरित सीओ का कार्यकाल सराहनीय रहा है. मेरे द्वारा भी बेहतर सेवा कार्य व प्रबंधन करने का सतत व भरपूर प्रयास रहेगा. मौके पर बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया, अंचलकर्मी सुभाष चौधरी, जीपीएस दामोदर स्वरूप, राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार राम, देचन्द मांझी, परमेश्वर मांझी, बाल गोबिंद महतो, संजय कुमार, शंकर पंडित सहित प्रखंड व अंचलकर्मी उपस्थित थे.
