पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ  शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने पंचायत सचिव, जनवितरण दुकानदार, सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक की. यह बैठक आयुष्मान भवः को लेकर आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अंत्योदय और पी एच राशनकार्ड धारकों को आयुष्मान भवः से जोड़ने में सहयोग करें ताकि इसका लाभ राशनकार्ड धारकों को मिल सके. इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों, पंचायत सचिवों व सहिया दीदी को एक साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुडना होगा तभी सभी राशन कार्डधारकों को आयुष्मान से जोड़ा जा सकता है.