पेटरवार प्रखंड अंतर्गत एन एच संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ के रथ मोड़ से खत्री मुहल्ला तक पथ निर्माण की स्वीकृति सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व विधायक डॉ लंबोदर महतो के अथक प्रयास से मिलने पर बुंडू पंचायत के सलाहकार व निगरानी समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने उन्हें बधाई दी है. श्री अंसारी ने बताया कि रथ मोड़ से केवट टोला, मठ टोला होते हुए खत्री मुहल्ला कसमार रोड तक 65 लाख रुपैये की लागत से पथ निर्माण कार्य किया जायगा. इस पथ के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी. अब इस पथ के निर्माण होने से ग्रामीण सहित आम यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
