पेटरवार प्रखंड के खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2023- 24 में विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर जिलास्तरीय खेल में भाग लेने के लिए चंदनकियारी रवाना किया गया. यहां सम्पन्न हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खेले गए 100, 200, 300, 500, 1000, 1500 मीटर दौड़, हाई जम्प, लौंग जम्प, त्रिपाल जम्प, शॉर्ट पुट, डिस्क थ्रो, रिलेरेस, बॉलीबॉल, कब्बडी, खो- खो , तीरंदाजी सहित अन्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चंदनकियारी भेजा गया. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रखंड के चापी, ओरदाना, टकाहा, काटम कुल्ही, मेरुदारु, प्लस टू पेटरवार, रांगा माटी के 111 छात्र- छात्राएं शामिल है. इन सभी प्रतिभागियों को बीडीओ, बीआरसी पेटरवार के कम्प्यूटर ऑपरेटर कुमार कौशलेश ने दो बस से बोकारो जिले के चंदनकियारी स्टेडियम के लिए रवाना किया. इस अवसर पर कई  विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे.