बोकारो जिला के चंदनकियारी स्टेडियम में खेले गए खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2023- 24 के अंतिम दिन पेटरवार प्रखंड के सात प्रतिभागियों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए पेटरवार का मान सम्मान बढाया. पेटरवार के सात प्रतिभागियों में से चार प्रतिभागियों ने गोल्ड कप, एक प्रतिभागी ने सिल्वर कप और दो प्रतिभागी ने कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता पाई. इस उपलब्धि पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने कहा कि सफल प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
