राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के दारिद पंचायत अंतर्गत लुकैया गांव के निकट सोमवार को अहले सुबह चार बजे के करीब एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. जिससे ट्रेलर चारों खाने चित हो गयी. इस घटना में चालक व उप चालक दोनों बाल -बाल बच गए. बताया जाता है कि ट्रेलर संख्या ( यू पी 25 बी टी- 5725) बिहार से मकई लोड कर ओडिसा जा रही थी कि सोमवार को तड़के करीब चार बजे एक अन्य वाहन की ओर से चकमा दिए जाने के कारण ट्रेलर का चालक अपना संतुलन ट्रेलर से खो दिया. जिसके कारण मकई लदा ट्रेलर पलटी खा गई.
