गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने दो विकास योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट अनावरण एवं नारियल फोड़कर किया. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में डीएमएफटी योजना द्वारा चाहरदीवारी एवं विधायक मद की राशि से बन्दरावीर मंदिर में शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.  मौके पर विधायक ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र जिला के महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक है. कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण इसकी महत्ता ओर भी बढ़ जाती है. इसके विकास व संवर्धन के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं. विधायक डॉ महतो ने संवेदक को गुणवत्ता व ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो, सांसद प्रतिनिधि गोपाल महतो, विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो, ओम प्रकाश सहगल, मुमताज अंसारी, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, निरंजन महतो, सिंटू सिंह, चन्दन सिन्हा, रीतेश सिन्हा, सचिन सेठी, मनोज जयसवाल सहित ग्रामीण मौजूद थे.