राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ पथ पर थाना क्षेत्र के मंझली सिरी मोड़ के पास ओवर लोडेड हाइवा ने एक ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण ऑटो पर सवार एक नेहा देवी 22 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की संध्या करीब साढ़े चार बजे की है. मृतका करम परब मनाने अपने गांव उरीमारी (रामगढ़) से पेटरवार थाना क्षेत्र के अरजुवा गांव स्थित अपने मायके आयी हुई थी. घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस की गश्ती टीम ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अरजुवा गांव निवासी बिरसा बास्के की विवाहित पुत्री नेहा देवी करम परब के लिए समान खरीदने शनिवार को पेटरवार बाजार आयी थी. करम परब की खरीदारी करने के बाद एक ऑटो में सवार होकर अपने मायके अरजुवा जा रही थी कि मंझली सिरी मोड़ के पास पीछे से आ रही एक हाइवा ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण ऑटो के किनारे बैठी नेहा सड़क पर गिर पड़ी और हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी
