पेटरवार. निदेशक प्राथमिक शिक्षा सह सदस्य सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के पत्रांक 57 दिनांक 6.9.2023 तथा जिला शिक्षा अधीक्षक सह सचिव जिला साक्षरता समिति बोकारो का कार्यालय ज्ञापांक 1447 दिनांक 20 9 2023 की आदेश अनुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता आकलन परीक्षा आज रविवार को पेटरवार प्रखंड में आयोजित की गयी. जिसमें पेटर वार में कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर नवसाक्षर महिला -पुरुषों की परीक्षा ली गयी. जिसमें प्रखंड के संकुल संचालक प्रभारी प्रधानाध्यापक केंद्र अधीक्षक, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक तथा संकुल साधन सेवी वीक्षक का कार्य किए. पेटरवार प्रखंड में इन केंद्रों पर हुई परीक्षा -- जिनमें राजकीय कृत बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरगी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लावागढ़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओरदाना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टकाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मायापूर, मध्य विद्यालय तेनुघाट, मध्य विद्यालय खेतको, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहरा गोड़ा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगवाली केंद्र में परीक्षा ली गयी. इन सभी केंद्रों में कुल 1214 परीक्षार्थी शामिल हुए कुल परीक्षा केंद्रों में काफी भीड़ देखी गई. लोगों में उत्साह देखा गया. परीक्षा में बैठने पर उन्हें काफी खुशी हो रही थी. परीक्षार्थियों ने बताया कि जीवन में पहली बार आज इस प्रकार से आयोजित परीक्षा में शामिल हो रहा हूं. पंजीयन करा कर और उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्न जो अंकित था उसका उत्तर लिखने का प्रयास कर रहे थे. कठिनाई होने पर वीक्षकों से भी मदद ले रहे थे.
