पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में शनिवार को गोमिया विधायक लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो मुखिया सावित्री देवी के संयुक्त नेतृत्व में मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान के दौरान पंचायत क्षेत्र के 50 घरों से अमृत कलश में एक चुटकी मिट्टी और एक चुटकी चावल का संग्रह किया गया. मुखिया ने कहा कि संग्रह किये गए मिट्टी और चावल को देश की सेवा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. मिट्टी संग्रह के दौरान पेटरवार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि निरंजन महतो, लालदेव महतो , अनिल स्वर्णकार, नागेश्वर सिंह, ग्राम रोजगार सेवक सुनील दास गुरु, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया दीदी, सहिया साथी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
