पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में मंत्री(दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो से तेनुघाट बांध प्रमंडल अंतर्गत कार्यरत करीब 30 निजी सुरक्षा गार्ड्स ने भेंट की. समस्या समाधान होने पर दर्जा प्राप्त मंत्री के प्रति आभार और धन्यवाद जताया. सुरक्षा गार्ड्स ने मंत्री जी को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया. मंत्री जी ने सभी को मन लगाकर कार्य में जुटे रहने की शुभकामनाएं दीं. विदित हो कि सरकार के एक आदेश जिसमें सभी जगह होम गार्ड को तैनात करने पर बल दिया गया था. इससे उक्त निजी सुरक्षा गार्ड्स में भविष्य को लेकर चिंताएं घर कर गई थीं. अपनी इस समस्या से सुरक्षा गार्डों ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया एवं समाधान के लिए आग्रह किया था. मंत्री जी ने मुख्यमंत्री के समक्ष सारी बातों को रखते हुए निजी सुरक्षा गार्ड्स को संबंधित सुरक्षा कार्य से हटने से रोकने का काम किया एवं राहत दिलाया.
