प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के मैदान में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित स्व रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को बुंडू और ओरदाना टीम के बीच खेला गया. फ़ाइनल मैच में ओरदाना पंचायत की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. ओरदाना की टीम ने फाइनल मुकाबला में बुंडू पंचायत को पांच विकेट से पराजित कर यह खिताब जीतने में सफलता हासिल की. इसके पूर्व इस फाइनल टूर्नामेंट का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने फीता काट कर किया. फाइनल टूर्नामेंट में विजेता टीम ओरदाना एवं  उप विजेता टीम बुंडू को विधायक डॉ लंबोदर महतो ने ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप  प्रदान किया. फाइनल टूर्नामेंट में मेन ऑफ द मैच प्रकाश कुमार बेदिया, मैच ऑफ द सीरीज जितेंद्र कुमार महतो और बेस्ट फील्डिंग का पुरस्कार कुंदन सिंह को दिया गया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, श्रीधर महतो, संटू राम सिंह, अनिल स्वर्णकार, पंकज कुमार सिन्हा, निरंजन महतो, जितेंद्र जैन, गुड्डू सिंह, गुड्डू पोद्दार, चंदन कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार कपूर, पिंटू कुमार सहित आजसू पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.