रबी-उल- अव्वल त्योहार को लेकर पेटरवार थाना परिसर में मंगलवार को अंचल अधिकारी अशोक राम की अगुवाई में शांति समिति की बैठक की गई. त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर थाना प्रभारी विनय कुमार ने शांति समिति की बैठक में मौजूद सभी लोगों से उन्होंने रबी- उल- अव्वल का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही. विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने कहा कि इस मौके पर एक जुलूस निकाली जाती है जो अपने ही सीमा क्षेत्र में रहता है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया गोपाल मुंडा, अखिलेश्वर ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल जैन, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष असित कुमार बनर्जी, झामुमो नेता राधानाथ सोरेन, मनोहर मुर्मू, आजसू नेता मुमताज अंसारी, हारून रसीद, पूर्व पंसस कौशर हाशमी, बाली रजवार, मो. एकराम, गुलाम शामदानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
