महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार के तत्वावधान में बुधवार को सीडीपीओ अलका रानी के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय पोषण माह मनाया गया. पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषण विषयक विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर लाभार्थियों को जागरूक किया गया.  मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जाता है. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषक क्षेत्र के गर्भवती, धात्री एवं किशोरियों को कुपोषण से बचाने हेतु कई तरह की गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जाता है. इस अवसर पर सीडीपीओ के द्वारा बच्चों को अन्नप्रासन, एवं गर्भवती लाभार्थी का गोद भराई किया गया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका तैयबा खातून, कुमारी चेतना, सोनी गुप्ता, कुन्तलरानी सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.