पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर गुरुवार को अंजुमन इस्लामिया कमिटी पेटरवार की ओर से पेटरवार में जुलूस शान के साथ निकाली गई. यह जुलूस पेटरवार के जामा मस्जिद के कैम्पस से निकाली गई जो बाजार टांड, हाइवे 23 रोड़ व थाना रोड़ होते हुए मदरसा कमरुल उलूम के कैम्पस में पहुंची. जहां पर सामुहिक रूप से देश में अमन चैन के लिए दुवा मांगी गयी. जुलूस के दौरान नारे लगाए जा रहे थे. जुलूस- ए- मोहम्मदी में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे. जुलूस जब मदरसा कमरुल उलूम पहुंचा तो सरफराज आलम, जावेद अंसारी ओर शहबाज अंसारी सहित अन्य स्थानों पर जुलूस का स्वागत किया गया. जुलूस में शामिल लोगों को शीतल पेय, बिस्कुट व चाय उपलब्ध कराया गया. इसके अलावे सदमा, लुकैया, जरूवा टांड, उतासारा सहित अन्य स्थानों पर जुलूस शान के साथ जुलूस निकाली गई.