पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय कृषि सांख्यिकी कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में की गई. इस कार्यशाला में जिले के पांच प्रखंडों क्रमशः पेटरवार, कसमार, नावाडीह, गोमिया व बेरमो के अंचल निरीक्षक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व राजस्व कर्मचारी शामिल रहे. इन पदाधिकारियों को जिला से आये सहायक सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार, विवेकानंद व जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कृषि सांख्यिकी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया.
