पेटरवार थाना क्षेत्र के  ग्राम गागी टोला भेलवाटांड में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर इंट से मारकर एक वृद्ध व्यक्ति विश्वनाथ महतो (करीब 70 वर्ष) पिता स्व चामु महतो की हत्या किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. यह घटना शुक्रवार के पूर्वाहण करीब 10 बजे की बतायी  जाती है. मृतक मूलरूप से पेटरवार केा निवासी था. लेकिन वर्तमान में वह कसमार प्रखंड के बेंदोटांड (फुटलाही) में मकान बना कर निवास कर रहा था.   मृतक विश्वनाथ महतो के पुत्र मनोज कुमार महतो ने बताया कि विवादित जमीन पर पिछले 10 वर्षों से मामला न्यायालय में चल रहा है. विवादित जमीन हमलोगों का पुस्तैनी जमीन है. शुक्रवार को भेलवाटांड निवासी मुनसी महतो विवादित जमीन पर काम करवा रहा था. तब मेरे पिता उसे रुकवाने के लिए गए थे और इसी बीच मुनसी महतो व अन्य नामजद लोगों ने इंटा से गर्दन पर मारकर विश्वनाथ महतो की हत्या कर दी.  घटना की जानकारी पाकर घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि मेरे पिता जमीन पर बेसुध पड़े हुए है तब आनन- फानन में उसे बाइक में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया.  घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी विनय कुमार, अवर निरीक्षक गुलशन सिंह और पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. मृतक के पुत्र ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की. पेटरवार पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया और मामले का अनुसंधान कर रही है. मामले की जानकारी पाकर मृतक की पत्नी, पुत्र सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे और रो -रो कर उनका बुरा हाल हो गया. वादी मनोज कुमार महतो पिता स्व विश्वनाथ महतो, ग्राम बेंदोटांड फुटलाही थाना कसमार जिला बोकारो के लिखित आवेदन के आधार पर पेटरवार थाना कांड संख्या 149/2023 धारा 302/34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें गनसु महतो, मुनसी महतो, मनसू महतो व उमेश महतो सभी का पिता परन महतो, गुड्डू महतो पिता खिरोधर महतो, करमचंद महतो, गुजु महतो उर्फ बलराम महतो, करण महतो, प्रेमचंद महतो, कृष्णा महतो, उमेश महतो की पत्नी एवं अन्य महिलाओं के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है. पेटरवार थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद महतो पिता मुनसी महतो एवं मुनसी महतो पिता धर्मनाथ महतो को गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दी है.