पेटरवार तेनु मुख्य पथ पर स्थित भाकपा कार्यालय में शुक्रवार को भाकपा की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का अयोजन कर धरा -गगन सिद्धांत के प्रणेता सह खोरठा साहित्यकार डॉ अजित कुमार झा की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. डॉ झा की जीवनी व कृति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. इस मौके पर पंचानन महतो, महेंद्र मुंडा, अजित महतो, दुखतार अंसारी, कालू बंशल, अनंगारी झा, गुलाब महतो, भोला महतो, फेकन महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
