पेटरवार प्रखंड के चांदो पंचायत अंतर्गत बसरिया ठडघटिया गांव में हांथी द्वारा कुचल कर बिजेंद्र मांझी को बीते 2022 के दिसंबर माह में मार दिए जाने का मुआवजा  का भुगतान चेक के द्वारा शनिवार को किया गया.  जिप सदस्य अशोक मुर्मू ने वन विभाग की ओर से मुआवजा के रूप में दिए गए चार लाख रूपये का चेक मृतक की पत्नी सावित्री देवी को प्रदान किया.  मौके पर वन कर्मी शशि महतो, भगवान दास हेंब्रम, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र नायक, वार्ड सदस्य बीरेंद्र मरांडी, बहादुर सिंह, साहेब राम सोरेन, रामकुंवार मांझी सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित