पेटरवार प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट संकुल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लिपिंगडीह कटहलटांड में अध्ययनरत वर्ग प्रथम एवं द्वितीय के छात्र -छात्राओं के बीच पोषाक वितरण शुक्रवार को किया गया. शिक्षा विभाग से प्रदत्त पोशाक का वितरण वार्ड सदस्य सेवा गंझु, विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह सचिव खुबलाल सिंह एवं सहायक अध्यापक गणेश सोरेन ने वर्ग प्रथम एवं द्वितीय में अध्ययनरत कुल 16 छात्र -छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया.