पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को बालक मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व अन्य लोगों ने विद्यालय परिसर में जहां तहां फैले कचड़े को झाड़ू लगाकर साफ किया और लोगों व बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रेशमी कुमारी, उप मुखिया मुकता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका निशा सेठी, माया कुमारी, बरखा कुमारी, पुषण देवी, रीता देवी, सुधीर घांसी सहित अन्य उपस्थित थे.
