दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से उनके मुरुबंदा स्थित आवास पर गोमिया विधानसभा के कोदवाटांड़ आजीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी. महिला दीदियों ने कोदवाटांड़ में जे एस एल पी एस महिलाओं के लिए भवन एवं शौचालय निर्माण करवाने की मांग मंत्री श्री महतो से की. दीदियों ने मंत्री जी को बताया कि भवन नहीं रहने के कारण बैठक,सभा व अन्य कार्यक्रम के आयोजन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दर्जा प्राप्त मंत्री ने संगठन को भरोसा दिया कि वे भवन निर्माण कराने की दिशा में सार्थक पहल करेंगे. मौके पर कोदवाटांड़ पंचायत के मुखिया बबलू हेंब्रम, सुमन देवी, नीलम केरकेट्टा, नुरेशा खातून आदि महिला दीदी उपस्थित थीं.
