पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से सोमवार को झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के दर्जनों सहायक अध्यापकों ने भेंट कर अपनी व्यथा सुनायीं. दर्जा प्राप्त मंत्री श्री महतो से टेट पास सहायक अध्यापक संप्रति पारा शिक्षकों के झारखंड के विद्वान महाधिवक्ता के लिखित परामर्श के आधार पर सहायक आचार्य की परीक्षा से मुक्त रखते हुए वेतनमान प्रदान कराने की मांग की है. इस सन्दर्भ में विशेष चर्चा करते हुए मंत्री जी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. मंत्री जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर समिति की मांग से अवगत कराने एवं सकारात्मक कार्रवाई के लिए पहल करने का आश्वासन दिया है.