पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत घांसी टोला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन का अधिकार अभियान झारखंड तथा ज्ञान विज्ञान समिति बोकारो के तत्वावधान में अंडा अभियान का शुरुआत गुरुवार किया गया. इस अवसर पर बुंडू मुखिया मुखिया निहारिका सुकृति, ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी केंद्र के 30 बच्चों के बीच अंडा का वितरण किया.  साथ में अंडा अभियान को आगे बढ़ाते हुए सरकार से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को प्रतिदिन अंडा देने की मांग की गई. कहा गया कि राज्य सरकार के कैबिनेट में अंडा देने का प्रस्ताव पहले ही कर चुकी परंतु अभी तक कोई पहल नही किया गया. इस विषय पर ध्यान आकर्षित करने के लिए ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से अंडा अभियान चलाया  जा रहा है.  इस अवसर पर पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि यदि आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन अंडा दिया जाता तो बच्चों में कुपोषण कम होती. इस कार्यक्रम में  रितेश कुमार सिन्हा, आंगनबाड़ी के सेविका रेखा कश्यप, रमेश मुंडा, दिलीप कुमार महतो, पार्वती देवी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.