पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार पंचायत के मुखिया टोला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ मनषा की पूजा अर्चना धूम -धाम से मनाने से मनाया जायगा. माँ मनषा पूजा समिति मुखिया टोला के पदाधिकारी व सदस्यों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया है. समिति की ओर से बताया गया कि श्री श्री सार्वजानिक माँ मनषा पूजा महोत्सव के उपलक्ष में आगामी 16 अगस्त बुधवार की रात्रि भव्य माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ठ अतिथि पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश गुप्ता होंगे. जबकि 17 अगस्त को उपवास एवं रात्रि में माँ मनषा की पूजा-अर्चना की जाएगी.