झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के कसमार ब्लॉक से सुद्दाम कुमार सेन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से तुलसी देवी से हुई। तुलसी देवी यह बताना चाहती है कि उनको राशन कार्ड के माध्यम से धोती , साड़ी दिया जा रहा है। उनको पेंशन नहीं मिला है। वह चाहती है कि उनको आवास योजना का लाभ भी मिले।