झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियो पंचायत निवासी हलख लाल महतो से साक्षात्कार लिया। जिसमें उन्होंने जानाकरी दी की उनके पास राशन कार्ड है लेकिन उन्हें राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। डीलर अँगूठे का छाप लेने के बाद बोलते हैं कल आ कर राशन ले जाना। जब दूसरे दिन राशन लेने गए तो राशन खत्म हो जाने की बात कह दी गई। डीलर अधिकारीयों के मिलीभगत से गरीबों का राशन बंदरबांट कर रहे है