झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से मुद्रिका कुमारी की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। लू से बचने के उपाय बताते हुए इनका कहना है कि धूप में खुला नहीं निकलना चाहिए। अगर निकलते भी है तो सिर में कुछ ढ़क कर निकलना चाहिए। पानी भी लगातार पीते रहना चाहिए। लू लगने पर चिकित्सकों से तुरंत इलाज़ करवाना चाहिए। बुखार तेज़ होने पर रोगी को ठंडी खुली हवा पर ही आराम करना चाहिए