झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका क्षेत्र के एक युवक से लूह से बचने के बारे में बात कर रही है। युवक का कहना है कि लूह से बचने के लिए अपने पूरे शरीर को धक् के रखना चाहिए धुप से आने के बाद तुरंत ठंढी जगह पर न जाए। आगे कह रहे है कि लूह से बचने के लिए पानी का सेवन अधिक करना चाहिए तथा लूह लग जाने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
