झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला से निर्मल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा की कोयला खनन कर ली गई ज़मीं रैयतों को वापस कर दी जानी चाहिए। इस पर कॉल इंडिया प्रबंधन और सरकारें गंभीर नहीं हैं. भारत सरकार और राज्य सरकार के गजट में अष्पष्ट कहा गया है की खनन की गई ज़मीं मूल रैयतों को वापस किया जाना है.