Transcript Unavailable.
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार से मौसम ने अचानक करवट ले ली।अचानक ठंड बढ़ने के साथ कुहासा छा गई।कुहासा सुबह 10 बजे तक लगी थी।जो घंटो और कुहासा रहने के संकेत थे।कुहासा के कारण वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाने में परेशानी उत्पन्न हो रही है।ठंड में वृद्धि होने से किसानों में खुशी है।लोगो का कहना है की ठंड बढ़ने से रवि फसल को फायदा होगा।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोराई पंचायत के वार्ड नंबर 05 अवस्थित विपत राम के निवास स्थान पर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के गोराई पंचायत के वार्ड स्तरीय बैठक सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार के अध्यक्षता, जिला कमिटी सदस्य व प्रखंड संयोजक शमशेर अहमद के पर्यवेक्षण तथा जिला संयोजक राम कुमार के आतिथ्य में संपन्न हुई।बैठक में वार्ड नंबर 05 में विगत डेढ़ साल से जले विधुत ट्रांसफार्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति करने, वार्ड नंबर 05 में छूटे हुए लोगो को नल जल योजना का कनेक्शन देकर जलापूर्ति करने,वार्ड नंबर 05 के भूमिहीमो को जमीन देने, पर्चाधारी को कब्जा, बरसो बरस से बसे भूमिहीनों को पर्चा देने, राशनकार्ड से वंचित गरीबो को राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में परिवार के छूटे हुए सदस्यो का नाम जोड़वाने,वार्ड के जॉब कार्ड से वंचित मजदूरों को नया जॉब कार्ड बनवाने, जॉब कार्डधारी को काम के लिए आवेदन देने समेत वार्ड स्तरीय समस्याओं को चिन्हित कर आंदोलन करने व कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में शंभु राम, राम प्रीत दास, मुकेश राम,भोला राम, राम मिलन राम, शंकर राम, दहाऊर दास, शिवजी राम,भोला दास, सुभाष राम, अंकित राज,धर्मेंद्र राम समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने अपना अपना विचार व्यक्त किया तथा यह निर्णय लिया गया कि यदि इन मांगो के समाधान करने के दिशा में संबंधित विभाग व पदाधिकारी सकारात्मक कदम नहीं उठाते हैं तो इन सभी मांगो को लेकर संगठन के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक के अंत में सर्व सम्मति से वार्ड स्तरीय 15 सदस्यीय संयोजन कमिटी गठित की गई। जिसके वार्ड संयोजक विकास कुमार तथा वार्ड सह संयोजक धर्मेंद्र राम, सविता देवी,शंभू राम, भोलिया देवी को तथा वार्ड कमिटी सदस्य के रूप में संजू देवी, मोहन राम, मंजू देवी, मुकेश राम, महासुंदर देवी, अरुण राम ममता देवी, फुदन देवी, राम लाल राम, अनीता देवी को चुना गया।
मेरी भी आवाज़ सुनो कार्यक्रम के अंतर्गत इस कड़ी में आत्मनिर्भर भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।आत्मनिर्भर भारत योजना लोगों को रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्रदान कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
दिल्ली से सुल्तान अहमद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ भोपाल के तरफ से आयोजित राष्ट्रीय महासंघ का आयोजन दिनांक 3,4,5 फरवरी को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानो के प्रमुख मुद्दे खाद, बिजली, बीज और फसा का उचित दाम की मांग सरकार से की गयी
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.