बिहार राज्य के समस्तीपर जिला के ग्राम सैदपुर से चाँद कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि वह अपना आधार कार्ड को सुधरवाने के लिए किस केंद्र में जाएंगे
Transcript Unavailable.
कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभा कक्ष में सभी पंचायत सचिव, सभी तकनीकी सहायक, सभी लेखा सहायक के साथ ठोस कचरा प्रबंधन अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रूप से अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण घर-घर डस्टबिन का वितरण एवं कचरा उठाओ तथा शुल्क संग्रह संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। कल्याणपुर, कुढ़वा, खरसंड पूर्वी पंचायत से शुल्क संग्रह किया जा रहा है अन्य पंचायत में जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देशित किया गया।बैठक का नेतृत्व बीडीओ देवेंद्र कुमार व मौके पर बीपीआरओ संतोष कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे।
जांच एजेंसी निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए।इसको स्वतंत्र रूप से काम करने देना चाहिए।जिससे सही रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त लोगो,नेताओ पर कारवाई हो सके।आज कल सत्ताधारी दल के दवाब में कही न कही जांच एजेंसी चाहे वह ईडी सीबीआई जो हो वह काम करती है।इसका उदाहरण है की सिर्फ विपक्ष के नेताओ पर ही क्यों कारवाई होती है ।चाहे वह कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी की दोनो दवाब की राजनीति में यह सब करते है।जो सही नही है।खास कर जहां चुनाव होने वाला हो वहा कारवाई विपक्ष पर की जाती है।यह एक तरह से गलत है।जांच एजेंसी निष्पक्ष रूप से भ्रष्टाचारियों पर कारवाई करे ।मेरा मानना है ये सरकार के अधीन या दवाब में नहीं होना चाहिए।जांच एजेंसी को उच्च न्यायालय के अंदर दे देना चाहिए।जिससे भ्रष्टाचार पर सही से कारवाई हो।वही किसी राजनीति के तहत कोई कारवाई नही हो सकेगा।जिससे किसी को यह कहने का मौका नहीं रहेगा की सरकार के दबाव में जांच एजेंसी काम करती है।
सत्ताधारी दल के इशारे पर जांच एजेंसी काम करती है।अभी की सरकार सिर्फ विपक्ष पर जांच कर रही है।सत्ताधारी नेताओ के घर जांच नही हो रहा।जांच एजेंसी निष्पक्ष रूप से जांच करे।सत्ताधारी दलों के नेताओ की घोटाले के आरोप की जांच होनी चाहिए।
पहले जांच एजेंसियां सत्ताधारी दल के दवाब में कार्य करती थी।लेकिन अब सत्ता का दवाब शायद नही है।तभी तो स्वतंत्र रूप से जांच एजेंसी काम कर रही है।सोचने वाली बात है इतने कम समय में ये नेता करोड़ की मालिक बन जाते है कैसे? ये सोचने वाली बात है।
कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर बाजार समिति में सुविधाओं का घोर अभाव है।यह समस्तीपुर जिले में अवस्तीथ है।वही मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के बॉर्डर इलाके से सटा है। यहां किसान,गल्ला व्यापारी काफी संख्या में सफ्ताह में मंगलवार व शनिवार को आते है। यहां समस्तीपुर के कल्याणपुर,पूसा प्रखंड सहित मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के दर्जनों गांव के लोग ,किसान,गल्ला व्यापारी आदि पहुंचते है।लेकिन यहां पीने के पानी की भी व्यवस्था नही है।चपाकल खराब है।वही सड़क सुविधा जर्जर रहने से आम लोगो को परेशानी होती है।वही बाजार समिति का भवन,गोदाम आदि जर्जर है वही कुछ क्षतिग्रस्त और ध्वस्त हो गया है।जिसको लेकर अंचल कार्यालय से किसानों, व्यापारी ने कई बार शिकायत की है।लेकिन कोई सुधी लेने वाला नही है।संवेदक अशोक पांडे आदि ने बताया की बाजार समिति से सरकार को लाखो की सालाना राजस्व आता है।लेकिन क्षेत्र के इकलौते बाजार समिति में सुविधा का घोर अभाव है।जिससे व्यापारी,किसान चिंतित है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर शराब के मामले में महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है।शराब मामले में गिरफ्तार की पहचान खरसंड पश्चिमी पंचायत के सुरही गांव निवासी स्वर्गीय राजू सहनी की पत्नी ललिता देवी व भागीरथपुर गांव के लक्ष्मी सहनी के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि दोनो को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय समस्तीपुर भेज दिया गया है।
चकमेहसी थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने शराब मामले के आरोपी सहित एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया।जिसमें शराब मामले के आरोपी को मालीनगर व नशेड़ी को नामापुर से पुलिस ने पकड़ा।शराब मामले के आरोपी की पहचान मालीनगर निवासी झड़ी पासवान के पुत्र विनोद पासवान के रूप में हुई है।जबकि गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान नामापुर निवासी सुरेंद्र दास के पुत्र रोहित दास के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत व नशेड़ी को अग्रिम कारवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है।
कल्याणपुर प्रखंड के बीजेपी चकमेहसी मंडल के अंतर्गत शक्ति केंद्र सोमनाहा पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कार्यकर्ताओ ने सुना।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष महेश चौरसिया,मनीष कुमार शर्मा,सतीश कुमार,मणिभूषण कुमार, संजीत कुमार पांडे,दीपक कुमार गुप्ता,विजय कुमार सिंह,अर्जुन पासवान,विमलेश भगत,शशि भूषण मालाकार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।कल्याणपुर उत्तरी मंडल में कई बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात रेडियो, टीवी ,मोबाइल के माध्यम से सुनाई गई ।जिसमें बूथ संख्या 57,118,119, 67,,116,117,68 कल्याणपुर महादलित टोला , मंडल महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुमन कुमारी के दरवाजे पर भी मन की बात को लोगो ने सुना।जानकारी मंडल अध्यक्ष तेज़ नारायण प्रसाद राम ने दी है।