Transcript Unavailable.

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर चौक बुढ़ी गंडक के निकट माता दुर्गा पुजा के अष्टमी को श्रद्धालुओं द्वारा पुजा

विद्यापतिनार । राजधानी पटना में 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मौजूदा महागठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं शिक्षक संगठनों के समर्थन में निकली गई विरोध मार्च में शामिल पार्टी के नेताओं पर बिहार पुलिस द्वारा चलाई गई लाठी और इस लाठीचार्ज के कारण पार्टी के एक नेता की मौत के विरोध में शनिवार को विद्यापतिनगर मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया, इस अवसर पर नेताओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन भी किया। धरना का नेतृत्व मंडल भाजपा अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल एवं जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शामिल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार की तानाशाही रवैया एवं बर्बर पुलिसिया कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए बिहार सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पटना में हुए कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से भाजपा नेता की मौत की जिम्मेवार नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव हैं जिसने पुलिस को पहले से ही आदेश दिया गया था। भाजपा पार्टी इस तानाशाही रवैया को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर मंडल प्रभारी अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, रामाधार झा, अमरकांत झा, अविनाश भारद्वाज, दिलीप गिरि, कैलाश राय, नरेश महतो, कुणाल कश्यप, प्रवीण कुमार गिरि, वरुण सिंह, निशांत सिंह, अबोध सिंह, सूर्यवेश्वर राय, विजेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।

विद्यापतिनगर। सावन का महीना महादेव के भक्तों के लिए काफी पवित्र महीना होता है, और ऐसा माना जाता है कि इस महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना से उनकी प्रसन्नता जल्दी प्राप्त होती है। यूं तो इस पावन महीने का हर दिन महादेव की पूजा और जलाभिषेक के खास होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले रविवार का भी विशेष महत्व होता है। ऐसे में रविवार को सावन के मौके पर कांवड़ियों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही उगनामहादेव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। उगनामहादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के मुख्य पुजारी अमरनाथ गिरि ने पूजा-अर्चना कराई। सावन की पहली सोमवारी पर भी श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ा था। इसको देखते हुए दूसरी सोमवारी को पहले से ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद की जा रही है। इसको लेकर मंदिर प्रबंधन समिति के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गई है। बता दें कि बालेश्वर स्थान विद्यापतिधाम मंदिर में बछवाड़ा स्थित झमटिया घाट, चमथा, पतसिया, पत्थर घाट से काफी संख्या में श्रद्धालु जल लेकर कांवड़ यात्रा कर पहुंचते हैं। रविवार की शाम में वहां से जल उठाते हैं और सोमवार की सुबह चढाते हैं। पैदल कांवड़ लेकर यात्रा करते हैं। इस वजह से जगह-जगह प्रकाश, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था की गई है। विद्यापतिधाम मंदिर में दूसरी सोमवारी को भी रहेंगे बेहतर इंतजाम सावन की दूसरी सोमवारी पर भी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर बेहतर इंतजाम किए गए हैं। मुख्य गेट से प्रवेश दिया गया है, जबकि पुरबारी गेट से निकास की व्यवस्था की गई है। मंदिर के गर्भगृह, परिसर, गेट समेत मंदिर के चारों तरफ पुलिस की तैनाती रहेगी। श्रद्धालुओं को दिक्कत नही हो, इसको लेकर मंदिर के सामने वाली सड़क पर दुपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित रहेगा। वहीं सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

नवरात्रि के सप्तमी पर शनिवार को दुर्गा पूजा समिति चकमेहसी ने कलश यात्रा निकाली।इसमें 751 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।दुर्गा पूजा चकमेहसी के परिसर से निकली कलश यात्रा विभिन्न मार्ग होते हुए नामापुर स्थित शांति नदी गई। वहां से जल भरने के बाद सभी पूजा स्थल पहुंचे।कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई थी।कलश यात्रा में दुर्गा पूजा समिति के व्यवस्थापक रामबाबू महतो,बिरजू साह,विनोद प्रधान,महेश राय,मुकेश प्रधान,पिंटू महतो,रामचंद्र महतो,उमेश महतो,महेंद्र महतो,दिलीप महतो,अनिल त्रिवेदी,संतोष प्रधान, छोटू,गोपाल महतो,गोपाल सेठ आदि मौजूद थे।

चकमेहसी के सैदपुर में दुर्गा पूजा पर माता के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु।समाजसेवी राजेश सहनी आदि लोग पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर सक्रिय है।

पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कल्याणपुर विधानसभा के पूजा पंडालों में भ्रमण कर माता का पूजा अर्चना की।इस दौरान क्षेत्र के लोगो से हाल चाल भी जाना।मौके पर उमाशंकर राय, बेचन कुमार,मनोज राय,राकेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.