समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के बेलसड़ी पंचायत में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में महामाया युवा मंडल के युवाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के अध्यक्षता अभिजीत कुमार गोलू ने किया। जबकी बैठक का नेतृत्व कुंदन कुमार ने किया। बैठक के मुख्य वक्ता कल्याणपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो० एजाज ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन के उद्देश्य पर चर्चा और आगामी कार्यक्रम को लेकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण के भागीदारी सुनिश्चित करना जैसे खेलकूद स्वच्छता अभियान पोषण अभियान के तहत पंचायत के युवाओं को जागरूक करना और नेहरू युवा केंद्र संगठन से युवा मंडल और युवती मंडल में युवाओं को जोड़ने एवं प्रेरित करने के लिए विशेष बल दिया गया। मौके पर उपस्थित मंडल के सदस्य राहुल कुमार, जानू कुमार, विपिन कुमार, विकास कुमार, अजीत कुमार ,सुजीत कुमार, शिवम कुमार ,धीरज कुमार, एकता युवा मंडल के सचिव राजा कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

समस्तीपुर जिले के स्थानीय पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में पटोरी प्रखंड अंतर्गत सभी एएनएम स्वास्थ्य कर्मी संघ के तत्वाधान में सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पटोरी प्रखंड अंतर्गत सभी एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों ने सर्वसम्मति से निम्न पदों का चयन करते हुए मनोनित किया गया है जो इस प्रकार हैं। सुनित कुमार सिन्हा को अध्यक्ष पद देकर मनोनित किया गया जबकि राजिब कुमार को सचिव पद, राहुल कुमार को कोषाध्यक्ष , सोनी कुमारी महासचिव, मो. बहाब आलम उपसचिव, रुपेश रौशन महामंत्री सह प्रवक्ता, गौतम कुमार उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया। उक्त बैठक की जानकारी पटोरी अनुमंडलिय स्वास्थ्य कर्मी गौतम कुमार ने दी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

पटोरी प्रखंड के शिवरा गांव स्थित बाया नदी धोबी घाट पर स्नान करने के दौरान एक युवक को डूबने से मौत हुई युवक की पहचान शिवराज चट्टी निवासी बैद्यनाथ शाह के पुत्र मोनु साह 20 वर्ष के रूप में की गई है मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के शिवरा पंचायत स्थित गांव में हो रहे काली पूजा को लेकर भगत के साथ कई लोग स्नान करने शिवरा गांव के वाया नदी के धोबी घाट गए थे जिसमें युक्त मृतक मोनू भी शामिल था स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया जिससे उक्त युवक को पानी में डूब कर मौत हो गया कई लोगों ने बचाने का प्रयास किया परंतु से बचा नहीं सका । समीप के चकसाहो पंचायत निवासी स्थानीय गोताखोर बबलु सहनी एवं शंभू सहनी ने घंटो मशक्कत करने के बाद शव को नदी से निकला गया । घटना की सूचना पर पहुंची पटोरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया । इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का महौल है ।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तिपुर जिले के पटोरी शहर में भाजपा नेत्री श्रीमती खुशबू कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देश के पूर्व युवा क्रान्तिकारी शहीद राम फल मंडल की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।वहीं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा के अध्यक्ष भाजपा नेत्री खुशबू कुशवाहा ने संबोधित करते हुए यूवा क्रन्तिकारी शाहिद रामफल मंडल के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि सन 1942 में गांधी के आह्वाहन पर अंग्रेज़ों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का बिहार में काफी प्रभाव था। युवाओं ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस आंदोलन को एक क्रन्तिकारी आंदोलन में जगह-जगह सरकारी दफ्तरों, थानों पर कब्ज़ा कर आजाद घोषित किया गया । शहीद रामफल मंडल भारत छोड़ो आंदोलन के उन्हीं युवा क्रान्तिकारीयों में से एक थे, जिनका जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाज़पट्टी थाने के मधुरापुर गांव में 6 अगस्त 1924 को हुआ था । उनके पिता का नाम गोखुल मंडल, माता का नाम गरबी मंडल एवं पत्नी का नाम जगपतिया देवी था । जिनकी शादी 16 वर्ष की उम्र में ही हो गया था ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड में भाजपा की प्रखंड स्तरीय बैठक श्री शंकर इंटर विद्यालय रसलपुर में बैठक की गई । वही बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने की जबकि संचालन विधानसभा प्रभारी जितेंद्र चौहान ने किया । बैठक में विधायक राजेश कुमार सिंह ने बूथ स्तर पर कमेटी बनाने पर सभी कार्यकर्ताओं को बल दिया , मौके पर राजकुमार पाल मंडल अध्यक्ष रितेश चौधरी वीर बहादुर सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह रविशंकर सिंह प्रभात रंजन यादव भारतेंदु सिंह सहित राजीव जयसवाल जटा प्रसाद राय मुखिया रनवीर राय सुजीत सुमन नरेंद्र प्रसाद राय अविनाश सिंह अखिलेश चौधरी जितेश सिन्हा आदि उपस्थित थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के मनरेगा पीओ राजीव रंजन का स्थानांतरण डीएम के तत्काल प्रभाव से इसी जिले के विधान प्रखंड में कर दिया गया है । उनकी जगह विधान प्रखंड के मनरेगा पीयो अजय कुमार को इस पद पर पटोरी प्रखंड में योगदान देने का निर्देश जारी किया है ।डीएम द्वारा इस आशय को आदेश निर्गत किया गया है । इधर पटोरी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार राय उर्फ डोमार राय ने बताया कि मनरेगा से जुड़ी योजनाओं के संचालन में पीओ द्वारा मनमानी एवं पंचायत प्रतिनिधि की अपेक्षा की जा रही थी ,इसके कारण प्रखंड के कई मुखिया प्रखंड प्रमुख सुरेश राय , उप प्रमुख हरिवंश राय , व कई पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम से मनरेगा के पीओ के स्थानांतरण की मांग की थी । डीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों के मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए यह आदेश निर्गत किया गया है ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मोहिउद्दीन नगर के 15 पंचायतों के विभिन्न स्कूलों में सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सांसद निधि से वाटर एटीएम का निर्माण कराने की अनुशंसा की है । इस बाबत जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर की अनुशंसा पत्र भेजकर विभिन्न स्कूलों के चिन्हित किया गया है । जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याणपुर बस्ती , राजा जान प्लस टू , उच्च विद्यालय राजपुर पतसिया, आरबी उच्च विद्यालय अंदौर , मध्य विद्यालय सुल्तानपुर पूर्व , इंटर महाविद्यालय सुल्तानपुर , उत्कर्मित विद्यालय हरेल , उच्च विद्यालय मोहिउद्दीन नगर , उत्क्रमित उच्च विद्यालय तेतारपुर , उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर मोहनपुर , उत्क्रमित उच्च विद्यालय रमैया , उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरसाहा पूरब , उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती एससी , एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिबैसिंहपुर के लिए अनुशंसा की गई है इसके लिए विधायक राजेश कुमार सिंह राज कपूर सिंह धर्मवीर कुंवर आदि ने सांसद गृह राज मंत्री का आभार प्रकट किया है ।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर हाई स्कूल के पास गंगा पर बना कटा विरोधी बंडाल बांध 70 मीटर की लंबाई में धंस गया है । विगत वर्ष भी उसी स्थल पर बंडाल नीचे की ओर खिसक गया था , पिछले साल के भांती इस बार भी क्षतिग्रस्त हो गया है । जबकी 2 महीने पूर्व इस बांध की मरम्मत की गई थी । फिर भी इस बार भी गंगा के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के बाद उतरने के क्रम में बंडाल को भी खिसका दिया । वहीं प्रत्येक वर्ष जलस्तर नीचे उतरने के वक्त ही बंडाल छतिग्रस्त होता है । फिलहाल इस बाबत जानकारी देते हुए कनिय अभियंता जितेश रंजन ने बताया कि छतिग्रस्त जगह पर पॉलिथीन डालकर मिट्टी और पानी के संपर्क को समाप्त कर दिया गया है ताकि उस स्थल पर कटाव ना हो , बंडाल नीचे खिसका था अब रुक गया है । इस मामले में चौकसी की जा रही है ताकि कटाव की स्थिति पैदा ना हो ।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष पिंकू कुमारी ने पटोरी एसडीओ सुश्री निशिकांत से मुलाकात कर शिक्षा में सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की इसके पूर्व उन्होंने पाक चादर और बुक देकर एसडीओ को सम्मानित किया। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवसाय एवं पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत मुद्रित समिति अध्यक्ष सदस्य एवं सदस्य सचिव के अधिकार एवं कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए, सहयोग की अपील की । उन्होंने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए किए गए अपने प्रयासों की जानकारी एसडीओ सुश्री निशिकांत को दी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तीपुर जिले के पटोरी शहर में, राजद के नगर अध्यक्ष राम शंकर राय प्रमुख सुरेश राय के नेतृत्व में, स्कूली बच्चों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने , हाल ही में समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल के मोहनपुर ओपी के, ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के हत्या से आक्रोशित लोगों ने, पटोरी शहर में भी कैंडल मार्च निकला गया , जो पटोरी शहर के कर्पूरी स्टेडियम से चलकर अंबेडकर चौक कर्पूरी स्मारक पर श्री यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बताया जा रहा है कि, बीते 14 अगस्त की रात हत्यारे ने श्री यादव को जिले के शाहबाजपुर गांव में गोली मार दी थी, जो स्वतंत्रता दिवस के अहले सुबह श्री यादव की मौत हो गई थी । वहीं सरकार व प्रशासन से हत्यारों को अभिलंब गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की है। इस मौके पर आदित्य रंजन, रणधीर कुमार, सरोज राय, जितेंद्र राय रामसागर राय पैक्स अध्यक्ष छोटू कुमार एवं लक्ष्य एकेडमी के राजन कुमार, कविता कुमारी, पिंटू कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।