समस्तीपुर में बंदियों के बीच आशा सेवा संस्थान द्वारा पांच दिवसीय "मेगा हेल्थ कैंप" का शुभारंभ बापू सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा,आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, डॉ हेमंत कुमार, डॉ पवन कुमार ( नेत्र चिकित्सक),डॉ सौरभ झा(हड्डी एवं नस रोग), डॉ यू एस झा(दंत चिकित्सक) एवं आशा सेवा संस्थान के संरक्षक केशव किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।जानकारी देते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा की इस स्वास्थ्य शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ,दंत चिकित्सक ,नेत्र रोग विशेषज्ञ , जेनरल फिजिशियन ,मेंटल हेल्थ एवं अन्य रोग से संबंधित रोगियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।मेगा हेल्थ कैंप में संकड़ों बंदियों ने भाग लिया और उपस्थित चिकित्सकों से स्वास्थ्य लाभ लिया।इस अवसर पर नेत्र रोग से पीड़ित बंदियों के बीच निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया।संचालन उपाधीक्षक रामानुज कुमार ने किया।आगत अतिथियों का स्वागत अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अधीक्षक राजीव रंजन पाल,साईट सेवर के कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार मिश्र ,नेत्र सहायक सर्वोदय कुमार एवं टीम ने सहयोग किया।