विद्यापतिनगर। महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रखंड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत मिर्जापुर खेल मैदान में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल इत्यादि का आयोजन प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ धनेशपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं मध्य विद्यालय बढ़ौना के छात्रों के साथ किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को कप देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक जयराज पासवान ने बताया गया कि महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं जिला प्रशासन के सौजन्य से संचालित किए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से छात्राओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण का ध्यान रखा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से बताया गया। इस कार्यक्रम में बीपीएम शहमद, लेखपाल अंगेश कुमार, ऋतु मौर्या, विनोद कुमार, कुमारी वंदना यादव, खुशबू कुमारी, उपस्थित थीं।