अख्तियारपुर, समस्तीपुर के सफल प्रयास से क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से सरायरंजन प्रखंड के धर्मपुर पंचायत के खेतापुर गांव स्थित मुसहर टोली में अनामांकित एवं छिजीत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ब्रीज कोर्स सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का शुभारंभ करते हुए स्थानीय मुखिया अलाउद्दीन अंसारी नें कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के स्तर पर जो गैप है उसको पुरा करने के लिए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के तरफ से सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के लाख प्रयास के बाद भी मुसहर समुदाय के बच्चे विद्यालय से बाहर रह रहे हैं। रामप्रीत चौरसिया नें कहा कि विद्यालय के रजिस्टर में बच्चों का नाम जरूर है लेकिन वे बच्चे विद्यालय नहीं जा रहें हैं। वहीं मुखियाजी नें कहा कि जो भी बच्चे यहां पढ़ने सीखने आएंगे उन सभी बच्चों को सारा पठन-पाठन सामग्री हम अपनें स्तर से देने का काम करेंगे। मौके पर ब्रीज कोर्स सेंटर की शिक्षिका बबिता कुमारी, समुदाय की महिला नेता प्रमिला देवी, पलटी देवी, मुखलाल सहनी, लक्ष्मी सहनी के आलावे जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र से दिनेश प्रसाद चौरसिया, बलराम चौरसिया, वीणा कुमारी स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना कुमारी मौजूद थे। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें बताया कि क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू, कोलकाता के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के नौ मुसहर और महादलितटोला में बच्चों के स्कूल से जोड़ने हेतु अध्ययन सहयोग कार्यक्रम अंतर्गत ब्रीज कोर्स सेंटर का संचालन किया जा रहा है, इसके साथ हीं मोबाईल लाइब्रेरी के माध्यम से जीवन कौशल विकास हेतु पुस्तकें भी मुहैया कराई गई है। इस ब्रीज कोर्स सेंटर में 1000 बच्चों को लाभ दिया जा रहा है। हर महीने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से इन बच्चों का, किशोरियों का स्वास्थ्य जांच कर समुचित इलाज किया जाएगा तथा जरूरतमंद किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए उनके माहवारी के समय साफ़ - सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता कीट, सैनिटरी नैपकिन भी मुहैया कराया गया। मौके पर उपस्थित परियोजना सह समन्वयक रविन्द्र पासवान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।