विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के गढ़सिसई पंचवटी चौक स्थित दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता (वॉलीबॉल) का संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री सह सांसद नित्यानंद राय ने उजियारपुर विधानसभा में हुई खेल प्रतियोगिता विजेताओं को ट्राफी, प्रदान कर सम्मानित किया। शनिवार को आयोजित हुए समापन समारोह में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने कहा कि युवा खिलाड़ी खेल के माध्यम से बेहतर भविष्य भी बना सकते हैं। उसके लिए उनको चयनित स्पर्धा में निरंतर अभ्यास कर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। वॉलीबॉल फाइनल कैच केवटा एवं भुसारी के बीच खेला गया। जिसमें केवटा टीम ने भूसारी की टीम को पांच सेटो के मैच में 25-17, 22-25, 25-16, 15-25 एवं 15-13 के अंतर से हराकर केवटा की टीम विजेता रही वही भुसारी की टीम को उप विजेता घोषित किया गया। विजेता व उप विजेता टीम को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के द्वारा कप प्रदान किया गया। मौके पर पूर्व विधायक शील कुमार राय, जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मंडल प्रभारी अनिल सिंह, वि.विस्तारक बिरजू मल्लिक, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल, अभिनाश भारद्वाज, गोपाल ठाकुर, राजू सिंह नरेश महतो सहित उपस्थित खेल प्रेमियों ने भी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।