प्रखंड के साहिट पंचायत अंतर्गत सन्यासी टोल गांव में बदहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बदहाल सड़क के निर्माण से गांव के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। पहले जर्जर रास्ते से होकर ग्रामीणों को आने-जाने में होती थी परेशानी, वही स्कूली बच्चों को कठिन यातायात से निजात मिलेगी। गांव के पांच सौ आबादी को इस निर्माण से मुख्य सड़क पर आने में बड़ी राहत मिलेगी।