विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर से सरायरंजन मुख्य पथ के चौड़ीकरण के काम शुरू होने से कई जगहों पर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का नलजल का पाइप कट जाने से हजारो लोगो के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया है। बावजूद प्रसाशनिक अधिकारी मौन धारण किए हुए है। जिससे लोग परेशान बने है। बताया गया है कि विद्यापतिनगर से सरायरंजन पथ को चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसने सड़क किनारे लगाया गया नलजल का पाइप फुटकर बर्बाद हो रहा है। मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने बताया कि मनियारपुर पंचायत में वार्ड 7, 8 और 10 में नहलाकर का पाइप टूटकर पानी सड़क पर बहता रहता है। जिसके कारण पानी लोगो के घर नहीं पहुँच रहा है। वही हाल गढ़सीसाई पंचायत में भी बना हुआ है। लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं होने से लोगो में भारी निराशा बनी है।