समस्तीपुर जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त बिहार अभियान का किया गया आयोजन।एक अभिनव पहल जो बाल विवाह के खात्मे में जमीनी स्तर पर अहम भूमिका निभा सकती है, के तहत् बिहार राज्य के समस्तीपुर में 515 गांवों नें अपनें पंचायत और पूरे जिले को *बाल विवाह से मुक्त* बनाने के लिए बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। जिले में तमाम ग्राम पंचायतों और गांवों नें बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया और इस दौरान सभी उम्र, जाति-बिरादरी और धर्मों के स्त्री-पुरुषों को शपथ दिलाई कि वे अपनें गांव में बाल विवाह जैसे कृत्य में किसी भी तरह से सहभागी नहीं बनेंगे और उनका लक्ष्य अंतत: पूरे प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनाना है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।